Edited By Vijay, Updated: 12 Mar, 2025 07:05 PM

सोलन में ट्रेनिंग पर आए 11 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चला हुआ है। बीमार हुए अध्यापकों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है।
सोलन (ब्यूरो): सोलन में ट्रेनिंग पर आए 11 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं, जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चला हुआ है। बीमार हुए अध्यापकों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। डाॅक्टरों ने बीमार हुए अध्यापकों के ब्लड सैंपल लिए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह फूड प्वाइंजिंग खाने से या फिर पीने के पानी से हुई है। ब्लड की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि जिला शिक्षा ट्रेनिंग संस्थान (डाईट) द्वारा 5 दिनों की यह ट्रेनिंग एक निजी होटल में आयोजित की गई थी। इस रैजिडैंसियल ट्रेनिंग में जिला के करीब 130 टीजीटी व सी एंड वी टीचर भाग ले रहे हैं। बीमार हुए अध्यापकों की मानें तो पिछले 2-3 दिनों से ही उनकी तबीयत खराब हो रही थी, लेकिन बुधवार को हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें एम्बुलैंस से तुरंत अस्पातल पहुंचाया गया। डाॅक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया। पहले कैज्युलटी में उनका इलाज किया और जब हालत स्थिर हुई तो उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
उधर, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सोलन में ट्रेनिंग के लिए आए 11 अध्यापकों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। उनका अस्पताल में इलाज चला हुआ है। सभी की हालत अभी पहले से बेहतर है। फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई यह तो ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here