Himachal: पांगी में कड़ाके की ठंड में हक के लिए संघर्ष जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Edited By Vijay, Updated: 23 Nov, 2024 12:44 PM

struggle for rights continues in the harsh cold

जनजातीय क्षेत्र पांगी में कड़ाके की ठंड में मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि आरसी कार्यालय के बाहर अनशन पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को पांचवें दिन भी अनशन जारी रहा।

पांगी (वीरू): जनजातीय क्षेत्र पांगी में कड़ाके की ठंड में मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि आरसी कार्यालय के बाहर अनशन पर डटे हुए हैं। शुक्रवार को पांचवें दिन भी अनशन जारी रहा। हैरानी इस बात की है कि अब तक प्रदेश सरकार की ओर से कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को पांगी घाटी की विभिन्न पंचायतों के महिला मंडलों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर दोनों सदस्यों का समर्थन किया। वहीं प्रदेश महिला मंडलों का कहना है कि जब तक प्रदेश कांग्रेस सरकार पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं करेगी तब तक क्षेत्र के लोग घाटी में प्रदेश सरकार का विरोध करते रहेंगे। लोगों ने काले झंडे लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

ये हैं मुख्य मांगें
जनप्रतिनिधियों ने बिजली के अघोषित कट में सुधार, पेयजल, राशन वितरण में हो रही अनियमिताओं की जांच, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में खाली पदों को भरना, बालन इमारती लकड़ी की दरें सस्ती करना, जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित कूहलों की जांच व सड़कों की दशा सुधारना और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को भरना आदि मांगें उठाईं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीएसएनएल के तैयार टावरों को चालू न करने से लोगों को दूरभाष से बात करने में दिक्कतें आ रही हैं, पांगी में राशन वितरण का टैंडर न किए जाने से अधिकतर लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। 

क्या कहते हैं आरसी पांगी
आवासीय आयुक्त रमन घरसंघी ने बताया कि प्रशासन के स्तर पर कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इसके अलावा एचआरटीसी की नई बसों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी से बात करने के बाद घाटी के लिए 7 नई बसों की डिमांड की हुई है। 2 बसें पांगी के लिए आरएम केलांग की ओर से भेज दी गई हैं जोकि 2 दिनों के भीतर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपने शिमला दौरे के दौरान जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इन समस्याओं से अवगत करवाया है। मंत्री ने घाटी की इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!