22 मार्च से शुरू होगा राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला, यहां से निकलेगी शोभायात्रा

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2019 05:46 PM

state level nalwad fair will start from 22 march

राज्य स्तरीय नलवाड़ व राज्य स्तरीय देवता मेला कमेटी की बैठक मेला कमेटी के चेयरमैन एवं उपमंडलाधिकारी डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को नलवाड़ मेला के...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राज्य स्तरीय नलवाड़ व राज्य स्तरीय देवता मेला कमेटी की बैठक मेला कमेटी के चेयरमैन एवं उपमंडलाधिकारी डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को नलवाड़ मेला के शुभारंभ पर लो.नि.वि. विश्राम गृह से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगौण खड्ड में वृष पूजन के बाद जवाहर पार्क में समाप्त होगी, जहां पर मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। वहीं नलवाड़ मेला का समापन समारोह इस बार 28 मार्च को जवाहर पार्क में न होकर नगौण खड्ड में दंगल स्थल पर ही किया जाएगा। मेले के दौरान आयोजित होने वाली बैलों की प्रदर्शनी इस बार पशु प्रदर्शनी होगी, जिसमें विभिन्न पशुपालक अपने पशुओं के साथ आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे।

मेले में होंगी 6 सांस्कृतिक संध्याएं

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में 6 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हिमाचली, पंजाबी और बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले के दौरान प्रशासन सी.सी.टी.वी. किराये पर न लेकर खुद खरीद कर पुलिस प्रशासन को मुहैया करवाएगा ताकि आगामी वर्षों में भी ये मेले के दौरान इस्तेमाल किए जा सकें। मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का पूर्व की भांति आायोजन किया जाएगा।

देवता मेले में 180 देवी-देवता लेंगे भाग

इस मौके पर 10 अप्रैल से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेला के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि मेले के शुभारंभ पर शुकदेव वाटिका से शोभायात्रा भोजपुर बाजार होते हुए जवाहर पार्क तक आयोजित होगी जबकि समापन पर महामाया मंदिर से जवाहर पार्क तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में जिला के प्रसिद्ध 180 देवी-देवता भाग लेंगे। मेले में आने वाले देवलुओं और कारदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए हर कदम उठाने के मेला कमेटी को निर्देश दिए गए। देवता मेला में बजंतरी व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता के साथ 2 भजन संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा।

ये रहे बैठक में उपस्थित

बैठक में डी.एस.पी. तरणजीत सिंह, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, थाना प्रभारी कालोनी कमल कांत, बी.डी.ओ. मोहन लाल, तहसीलदार उमेश शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक सेन, पार्षद जितेंद्र शर्मा, अनिल गुलेरिया, बरागी राम, पुष्पा देवी, रक्षा धीमान, अजय शर्मा, विमल शर्मा, संजय शास्त्री. डा. अविनाश, व्यापर मंडल कालोनी के प्रधान अश्वनी सैनी सहित अनेक सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!