रोहतांग-लेह-काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू, पांगी-किलाड़ मार्ग अवरुद्ध

Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2021 10:17 PM

smooth movement of vehicles on rohtang leh kaza road

मौसम साफ होने से सभी ने राहत की सांस ली। कुल्लू, मनाली सहित लाहौल-स्पीति में वीरवार को दिनभर धूप खिली रही। रोहतांग दर्रे सहित मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। वीरवार को कुछ पर्यटकों ने शिंकुला दर्रे का रुख किया। शिंकुला दर्रे से...

मनाली (ब्यूरो): मौसम साफ होने से सभी ने राहत की सांस ली। कुल्लू, मनाली सहित लाहौल-स्पीति में वीरवार को दिनभर धूप खिली रही। रोहतांग दर्रे सहित मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। वीरवार को कुछ पर्यटकों ने शिंकुला दर्रे का रुख किया। शिंकुला दर्रे से जांस्कर घाटी पहुंचना अब आसान हो गया है। घाटी के लोग अब शिंकुला दारचा होते हुए मनाली पहुंच रहे हैं। 3 दिन का सफर अब एक दिन में तय कर रहे हैं। बरसात से मनाली-लेह मार्ग की हालत खस्ता हो गई है लेकिन बीआरओ ने मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया है। भरतपुर से पांग तक सड़क जगह-जगह खराब है। दूसरी ओर किलाड़ का लाहौल से संपर्क अभी भी कटा हुआ है। बीआरओ इस मार्ग की बहाली में जुटा हुआ है। समदो ग्राम्फू  मार्ग भी बीआरओ ने बहाल कर दिया है। लाहौल की सभी सड़कें बहाल हो गई हैं।

पर्यटकों की आमद घटी, रौनक बरकरार

कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या कम हुई है। हालांकि पर्यटकों का आना जारी है। अधिकतर पर्यटक एक रात मनाली ठहरकर दूसरे दिन लाहौल-स्पीति व काजा का रुख कर रहे हैं। अटल टनल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है जबकि रोहतांग दर्रे का भी पर्यटक रुख कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने बताया कि मनाली में पर्यटकों की आमद घट गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!