Edited By Vijay, Updated: 20 Nov, 2022 07:26 PM

दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर मामले के आरोपी आफताब का श्रद्धा को कहीं कुल्लू की पार्वती वैली में ही मौत के घाट उतारने का प्लान तो नहीं था और अपने मंसूबों को यहां पर अंजाम देने में नाकाम रहने के कारण दिल्ली में जाकर श्रद्धा के 35 टुकड़े कर डाले।
कसोल (ब्यूरो): दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर मामले के आरोपी आफताब का श्रद्धा को कहीं कुल्लू की पार्वती वैली में ही मौत के घाट उतारने का प्लान तो नहीं था और अपने मंसूबों को यहां पर अंजाम देने में नाकाम रहने के कारण दिल्ली में जाकर श्रद्धा के 35 टुकड़े कर डाले। जिला कुल्लू की पार्वती वैली में अब तक कई लोग व पर्यटक लापता हुए हैं, जिनकी आज तक लाशें तक नहीं मिली हैं। डेढ़ दर्जन के करीब विदेशी सैलानी भी यहां लापता हुए हैं, जिनका आज तक सुराग नहीं लग पाया है।
गैस्ट हाऊस में कपल बनकर ठहरे थे आफताब और श्रद्धा
बीते रोज दिल्ली पुलिस की टीम ने पार्वती वैली के तोष गांव में एक गैस्ट हाऊस का रिकाॅर्ड खंगाला है। गैस्ट हाऊस के रिकाॅर्ड के अनुसार आफताब और श्रद्धा कपल बनकर वहां आए और ठहरे। एक दिन गैस्ट हाऊस में रुके और एक दिन कैंपिंग में रात बिताई। ये दोनों बरशैणी, मणिकर्ण व कसोल भी गए तथा एक दिन वशिष्ठ में भी ठहरे। दिल्ली पुलिस ने गैस्ट हाऊस के रिकार्ड की प्रति साक्ष्य के तौर पर अपने कब्जे में ली है। तोष में गैस्ट हाऊस के संचालक कमल ने बताया कि आफताब और श्रद्धा ने ऑनलाइन बुकिंग की थी और फिर वे यहां आए थे। जब श्रद्धा की हत्या की खबर सुनी तो लगा कि यह लड़की जानी-पहचानी है, फिर याद आया कि वह उनके गैस्ट हाऊस में ठहरी थी। दिल्ली पुलिस ने तोष व मनाली में कुछ लोगों के बयान भी लिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here