Edited By Kuldeep, Updated: 15 Mar, 2025 10:01 PM

राज्य में अधिकांश स्थानों पर यैलो अलर्ट के साथ बर्फबारी व बारिश की संभावनाओं के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ है।
शिमला (संतोष): राज्य में अधिकांश स्थानों पर यैलो अलर्ट के साथ बर्फबारी व बारिश की संभावनाओं के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में वर्षा हुई, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को 4 जिलों चम्बा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व किन्नौर में 3 स्तर का हिमस्खलन का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है, जबकि शिमला में 1 स्तर का ग्रीन अलर्ट जारी किया है। वहीं, यैलो अलर्ट के बीच में मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व मैदानी इलाकों में 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। 17 मार्च से मौसम साफ रहेगा, हालांकि 17, 19 व 20 मार्च के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1-2 स्थानों पर हल्की-फुल्की हलचल रह सकती है, लेकिन अन्य जगहों पर मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।
शनिवार को शिमला में 2, भुंतर में 1, कल्पा में 12, ऊना में 2, केलांग में 3, मनाली में 10, कांगड़ा में 2, चम्बा व डल्हौजी में 1-1, जुब्बड़हट्टी में 2, धौलाकुआं में 1, बरठीं में 2, नेरी में 4.5 व ताबो में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सुंदरनगर में बूंदाबांदी हुई है। अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 26.7 डिग्री व शिमला में 13 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटों में गोंदला में 8, कुकुमसेरी में 4.2 व केलांग में 2 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है, जबकि कोटखाई में 16.1, रोहड़ू में 15, सलूणी में 14.2, ठियोग में 12, शिलारू में 11.4, कसौली में 11, चौपाल में 10.8, कल्पा में 10.6, कंडाघाट में 10.4, सेओबाग में 10, राजगढ़ में 10, तीसा में 10, करसोग में 8.1 व शिमला में 5.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसके अलावा भुंतर, जोत व पालमपुर में आसमानी बिजली व गरज के साथ बारिश हुई, वहीं कुफरी में ओलावृष्टि हुई है।