Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jun, 2024 09:23 PM
प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियां का शैड्यूल नहीं बदला है। समर वैकेशन स्कूलों में यह छुट्टियां 22 जून से ही होंगी, जो 29 जुलाई तक रहेंगी। इसी तरह विंटर वैकेशन स्कूलों में मानसून ब्रेक भी पूर्व की तरह ही रहेगा और कुल्लू व लाहौल-स्पीति में भी छुट्टियां...
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों की छुट्टियां का शैड्यूल नहीं बदला है। समर वैकेशन स्कूलों में यह छुट्टियां 22 जून से ही होंगी, जो 29 जुलाई तक रहेंगी। इसी तरह विंटर वैकेशन स्कूलों में मानसून ब्रेक भी पूर्व की तरह ही रहेगा और कुल्लू व लाहौल-स्पीति में भी छुट्टियां पूर्व शैड्यूल के मुताबिक ही होंगी। हालांकि समर वैकेशन स्कूलों की छुट्टियां के शैड्यूल में बदलाव करने की मांग कई शिक्षक संगठनों द्वारा की गई थी, जबकि कुछ संगठनों ने इसे न बदलने की मांग की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से मामले पर प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया था। सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में स्कूलों में पूर्व के शैड्यूल के मुताबिक ही छुट्टियां होंगी। मामले पर शिक्षा सचिव राकेश कंवर का कहना है कि अभी तक छुट्टियों के शैड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।