Edited By Vijay, Updated: 31 May, 2023 07:49 PM

शिमला के ऐतहासिक रिज मैदान पर एक जून से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फैस्टीवल के दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। शहर को 5 सैक्टरों में बांटा गया है। सैक्टरों की सुरक्षा निगरानी का जिम्मा पुलिस के आला अफसरों पर रहेगा।
शिमला (योगराज): शिमला के ऐतहासिक रिज मैदान पर एक जून से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिमला समर फैस्टीवल के दौरान पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। शहर को 5 सैक्टरों में बांटा गया है। सैक्टरों की सुरक्षा निगरानी का जिम्मा पुलिस के आला अफसरों पर रहेगा। पुलिस प्रशासन की तरफ से ऐसा प्लान बनाया गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पैशल 3 गेट बनाए गए हैं। अगर भीड़ ज्यादा हो जाए तो आऊटर गेट से भीड़ को बाहर कर दिया जाएगा। पंडाल के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जाेकि हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। समर फैस्टीवल के दौरान 150 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। खासकर पुलिस हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। समर फैस्टीवल के दौरान यदि रिज मैदान पर ज्यादा भीड़ उमड़ती और रिज मैदान पूरी तरह से भर जाता है तो पुलिस लोगों को रिज पर जाने से रोक देगी।

क्या कहते हैं एसपी संजीव गांधी
शिमला के एसपी संजीव गांधी का कहना है कि समर फैस्टीवल को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को 5 सैक्टरों में बांटा गया है। जहां पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा इस दौरान यातायात व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है। पंडाल में जाने के लिए तीन तरफ से गेट लगाए जाएंगे जहां पर पास की जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा और यदि रिज मैदान पर ज्यादा भीड़ हो जाती है और पंडाल भर जाता है तो लोगों को रिज पर जाने से भी रोका जाएगा ताकि ज्यादा भीड़ रिज मैदान पर एकत्रित न हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here