Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 09:31 PM

स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज अनुबंध आधार पर 28 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी हो गया है और प्रादेशिक, जिला व उपमंडल रोजगार कार्यालय से मांगी गई बैचवाइज सूचना के आधार पर रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
शिमला (संतोष): स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज अनुबंध आधार पर 28 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी हो गया है और प्रादेशिक, जिला व उपमंडल रोजगार कार्यालय से मांगी गई बैचवाइज सूचना के आधार पर रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इन 28 पदों के लिए 1,562 अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी किए गए हैं। इन पदों में अनारक्षित 12, अनारक्षित (ई.डब्ल्यू.एस.) 3, अनुसूचित जाति 4, अनुसूचित जाति (बीपीएल) 1, अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) 2, ओबीसी 5, ओबीसी (बीपीएल) 1 व अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए काऊंसलिंग होगी।
यह काऊंसलिंग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशालय एस.डी.ए. काॅम्पलैक्स शिमला में 21 अप्रैल से चलेगी, जो कि 15 मई तक जारी रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10वीं, जमा-2, जीएनएम कोर्स, बीएससी नर्सिंग डिग्री, श्रेणी व उपश्रेणी, रोजगार कार्यालय की अपडेटिड प्रति, कार्यकारी दंडाधिकारी से वैध चरित्र प्रमाण पत्र और हिमाचली प्रमाण पत्र अवश्य लाना होगा। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. प्रकाश दरोच ने सभी उम्मीदवारों से आह्वान किया है कि जिस दिन जिनके रोल नंबर के अनुरूप काऊंसलिंग रखी गई है, उस दिन वे निदेशालय में समय पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचें।