Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2023 09:13 PM
राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 10 से 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। ऐसे में जब तक हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग हमीरपुर से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन...
शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 10 से 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। ऐसे में जब तक हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग हमीरपुर से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन भर्तियों को किया जाएगा। वन विभाग में 2,961 वन मित्रों के पदों को भरने की प्रक्रिया 1 माह में शुरू होगी। इसके अलावा दूसरे विभागों जैसे स्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग में भी खाली पदों को भरा जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाई जाएगी, ताकि पात्र युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। राज्य चयन आयोग में जनवरी माह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके माध्यम से ग्रुप-सी व ग्रुप-डी (तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी) पदों को भरा जाएगा। मौजूदा समय में चयन आयोग के माध्यम से भर्ती कौन सी एजैंसी करेगी, इसको लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। उल्लेखनीय है कि चयन आयोग में अब तक प्रशासक सहित कुछ अन्य पदों पर नियुक्ति हुई है।