पंचायतों में नुमाइंदगी को आए 88,572 नामांकन पत्रों की छंटनी, जांच में 62 रद्द

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2021 08:59 PM

shimla panchayat nomination sorting

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर सोमवार को प्रदेशभर में नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। पंचायत चुनाव के लिए आए कुल 88,572 नामांकन पत्रों में 62 जांच में गलत पाए गए।

शिमला (देवेंद्र हेटा): राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर सोमवार को प्रदेशभर में नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। पंचायत चुनाव के लिए आए कुल 88,572 नामांकन पत्रों में 62 जांच में गलत पाए गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार पंचायत प्रधान के सबसे अधिक 26 नामांकन रद्द किए गए। पंचायत वार्ड मैंबर के 18 नामांकन, उपप्रधान के छह, पंचायत समिति सदस्य के 8 और जिला परिषद के 4 नामांकन जांच में गलत पाए गए हैं। इन्हें चुनाव लडऩे के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है। कुछ गलत नामांकन पत्रों पर मंगलवार को भी फैसला आ सकता है। अब चुनाव मैदान में 88,510 दावेदार बचे हैं।

दरअसल, शपथपत्र में गलत जानकारी देने, नामांकन पत्र गलत भरने वाले, जिनके प्रपोजल के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, ऐसे दावेदारों के नामांकन नियमों के तहत रद्द किए गए। कुछ प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के नामांकन पत्रों को भी चुनौती दी है। कइयों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के भी आरोप लगे हंै। ऐसे दावेदारों को आर.ओ. व ए.आर.ओ. ने अभिलेख जमा करने के लिए एक दिन का वक्त दिया है। इनके द्वारा दस्तावेज देने के बाद निर्वाचन आयोग इन्हें सत्यापित करेगा और उस पर मंगलवार को फैसला देगा। बुधवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।

प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी को कुल 30,003 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। राज्य में इसके लिए करीब 21,200 मतदान केंद्र बना लिए गए हैं। पंचायत चुनाव में तकरीबन 52 लाख मतदाता नए जन प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति कुल पांच वोट देगा। ये वोट प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मैंबर, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए करेंगे।

अतिक्रमणकारियों के नामांकन रद्द न करने का आरोप
प्रदेश में कुछ स्थानों पर जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है उनके नामांकन भी रद्द न किए जाने के आरोप लग रहे हैं, जबकि निर्वाचन आयोग ने रामलाल बनाम सरकार केस का हवाला देते हुए अतिक्रमणकारी का नामांकन स्वीकार न करने के निर्देश दे रखे हैं।

किस पद को आए कितने नामांकन
प्रदेश में 3424 प्रधान पद के लिए कुल 16905 नामांकन, 3560 उपप्रधान पदों के लिए 18637 नामांकन, जिला परिषद के 239 पदों को 1255 नामांकन, पंचायत समिति के 1692 पदों के लिए 6308 नामांकन और वार्ड मैंबर के 21128 पदों को 45467 नामांकन आए हैं। कुल मिलाकर 76,894 दावेदारों ने नामांकन पत्र भर रखे हैं।

प्रदेश में कुल नामांकनों को लेकर निर्वाचन आयोग के आंकड़े रोजाना बदल रहे हैं। एक रोज पहले तक के आंकड़े के मुताबिक  76,894ने नामांकन भरे थे, लेकिन अब यह आंकड़ा 88572 हो गया है। यह अब तक का रिकार्ड तोड़ बताया जा रहा है। इससे पहले किसी भी चुनाव में इतने लोगों ने नामांकन नहीं भरे।
 हिमाचल में पंचायती राज में कुल पद और कितने पदों को अभी वोटिंग हो रही
पद                         कुल पद          जिनके चुनाव तय
जिला परिषद              249              239
पंचायत समिति           1722            1692
प्रधान                     3615            3424
उपप्रधान                  3615            3560
वार्ड मैंबर                 21385           21128
------------------------------
कुल                        30586            30003
 
प्रदेशभर में नामांकन पत्रों की छंटनी की गई है। इसमें 62 नामांकन रद्द किए गए हैं। कुछ पर मंगलवार को भी फैसला आ सकता है।
-संजीव महाजन, निर्वाचन अधिकारी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!