Edited By Kuldeep, Updated: 28 Nov, 2022 10:22 PM

राजधानी के कृष्णानगर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत शायद नशे की ओवरडोज से तो नहीं हुई है।
शिमला (जस्टा): राजधानी के कृष्णानगर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत शायद नशे की ओवरडोज से तो नहीं हुई है। इसको लेकर अभी पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है। अभी यह तय नहीं है कि नशे की ओवरडोज से ही युवक की मौत हुई है। मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय बलराज निवासी कृष्णानगर के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार कृष्णानगर का उक्त युवक शिमला में निजी बस में परिचालक था। बलराज के परिजन किसी काम के सिलसिले में पंजाब गए हुए थे और घर पर बलराज और उसका छोटा भाई ही था। रविवार को बलराज के घर पर उसकी बस का चालक और उसकी पत्नी आई हुई थी और देर शाम को चालक और परिचालक ने पार्टी की और खाना खाने के बाद सो गए।
इस दौरान उसका छोटा भाई पड़ोस में गया हुआ था। देर रात को बलराज की तबीयत खराब हो गई और उसे चालक और उसका भाई अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चालक और उसकी पत्नी सहित मृतक युवक के छोटे भाई से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। पुलिस इस मामले में सदर थाना शिमला में मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस इस मामले में हर पहलू को खंगाल कर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।