Edited By Kuldeep, Updated: 21 Mar, 2023 07:55 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार मंडी एयरपोर्ट निर्माण व कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मंडी एयरपोर्ट की अनुमानित लागत 5248.48 करोड़ रुपए आंकी गई है।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार मंडी एयरपोर्ट निर्माण व कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मंडी एयरपोर्ट की अनुमानित लागत 5248.48 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस हवाई अड्डे के लिए 15वें वित्तायोग से 1,000 करोड़ रुपए और कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए 400 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी। उन्होंने विपक्ष के सदस्यों से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार से इस राशि को उपलब्ध करवाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलने के लिए साथ चलें। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजैक्ट को पूरा करना चाहती है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा।
मंडी में जमीन अधिग्रहण मामले में पारदर्शिता बरती जाएगी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मंडी मेें जिस स्थान पर शॉपिंग मॉल के साथ पार्किंग बनाए जाने का प्रस्ताव है, वहां पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से अधिग्रहण संबंधी मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि किसी भी कार्य के मामले में पूरी पारदॢशता बरती जाएगी। उन्होंने विधायक अनिल शर्मा की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। अनिल शर्मा का कहना था कि लाखों की जमीन की वैल्यू कैसे करोड़ों रुपए हो गई, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा सड़क को चौड़ा करने का कार्य मंडी शहर के बाहर क्यों रोक दिया गया? इस पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सड़क की चौड़ाई का कार्य 2 चरणों में पूरा कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीन अधिग्रहण का कार्य नियमानुसार ही होगा और उसके तहत ही मुआवजा दिया जाएगा।