Edited By Kuldeep, Updated: 19 Mar, 2025 07:57 PM

हिमाचल प्रदेश स्टेट ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के पद भरने के लिए लोक सेवा आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश स्टेट ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के पद भरने के लिए लोक सेवा आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को यह परिणाम घोषित किया गया। इसमें 36 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। बीते 14 व 15 मार्च को हुई डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के बाद मैरिट के आधार पर परिणाम घोषित किया गया।
इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में शुभम, अखिल शर्मा, राहुल भारद्वाज, अमित कुमार, विकास कुमार, विनय शर्मा, विनोद कुमार, मनु कुमार, नकुल शर्मा, दिक्षा, श्वेता नाग, जितेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विनोद, राजेश कपूर, हरिंद्र सिंह, अनिता कुमारी, शिवाली, नवीन ठाकुर, प्रवीण कुमार, विशाल, दीक्षा चौधरी, कुशमा देवी, पियुष कुमार, डिंपल कुमार, सुमित कुमार, मानसी, प्रदीप कुमार, पूनम, धर्मपाल, संजीव कुमार, अमन भाटिया, पंकज, शिवानी सैनी, पूजा धीमान व आंचल शामिल हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।