Edited By Kuldeep, Updated: 12 Feb, 2024 06:55 PM
पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला की मासिक बैठक सोमवार को शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. चौहान ने की। बैठक में पैंशनर्ज की मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई।
शिमला (ब्यूरो): पथ परिवहन पैंशनर्ज कल्याण संगठन शिमला की मासिक बैठक सोमवार को शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. चौहान ने की। बैठक में पैंशनर्ज की मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रबंधन द्वारा वित्तीय लाभों को जारी न करने पर रोष प्रकट किया। इस मौके पर पर पैंशनर्ज ने एक बार फिर सरकार से मांगों को पूरा करने और समस्याओं का समाधान करने की मांग की। बैठक के शुरूआत में पैंशनर्ज ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्रिहोत्री के देहांत पर भी दुख प्रकट किया और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में 70 से अधिक पैंशनर्ज ने भाग लिया। इस मौके पर संगठन राज्य इकाई व शिमला इकाई के पदाधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र गौतम, राजेंद्र ठाकुर, राम कृष्ण ठाकुर, सुरेेश ठाकुर व मनोज ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।