Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 11:09 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र स्थापित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने कुल 8 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र स्थापित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने कुल 8 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। जिनमें यूआईएलएस एवालॉज शिमला, यूसीबीएस एवालॉजी शिमला, विश्वविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक (अम्बेदकर भवन), यूआईटी समरहिल, डीएवी कालेज कांगड़ा, हमीरपुर कालेज, मंडी कालेज व आरकेएमवी शिमला शामिल हैं। इन केंद्रों में 13,993 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षाएं देंगे। पीजी की प्रवेश परीक्षाएं 2 जून से शुरू होंगी और 17 जून तक चलेंगी। केंद्र स्थापित करने को लेकर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल की ओर से अधिसूचना जारी की गई।