Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2024 09:56 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में विभिन्न कोर्सिज में सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके तहत एमए लोक प्रशासन प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए आयोजित काऊंसलिंग के बाद प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी की...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में विभिन्न कोर्सिज में सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके तहत एमए लोक प्रशासन प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए आयोजित काऊंसलिंग के बाद प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी की गई और उम्मीदवारों को 23 जुलाई तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया। इसके अलावा एमएससी फिजिक्स प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की गई। इस सूची में शामिल उम्मीदवार अब 20 जुलाई को शाम 5 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। इसी तरह एमए म्यूजिक वोकल/इंस्ट्रूमैंट्स (सितार) प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है और इसमें शामिल उम्मीदवार 20 जुलाई तक फीस जमा करवा सकेंगे। एमएससी गणित प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए हुई काऊंसलिंग के आधार पर जारी की गई सूची में शामिल उम्मीदवारों को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। उधर, एमएससी डाटा साइंस एंड आर्टिफिशल इंटैलिजैंस कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 20 जुलाई को होगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 24 जुलाई को होगी।
18 को भी होगी काऊंसलिंग : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डिपार्टमैंट ऑफ इंटरडिसिप्लीनरी स्टडीज में चल रहे एमएफए पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 18 जुलाई को भी होगी। जो उम्मीदवार मंगलवार को काऊंसलिंग में भाग नहीं ले पाए वे 18 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4.30 बजे तक ले सकते हैं। एमबीए ग्रामीण विकास प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 18 जुलाई को भी होगी। एमए पेटिंग कोर्स में प्रवेश के लिए भी काऊंसलिंग 18 जुलाई को होगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान कोर्स में नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 22 जुलाई को होगी। इसकी कट ऑफ जारी कर दी गई है।