Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 11:03 PM
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को तेलंगाना एकैडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज (टास्क) तथा टी-हब का दौरा किया और टी-हब के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की।
शिमला (ब्यूरो): तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को तेलंगाना एकैडमी फॉर स्किल एंड नॉलेज (टास्क) तथा टी-हब का दौरा किया और टी-हब के सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। टास्क एक सोसायटी है, जो भिन्न-भिन्न संस्थानों में अपने एक्सपर्ट भेजती है, जिससे इंडस्ट्री और संस्थान के मध्य स्किल गैप भरने में सहायता मिलती है। यह सोसायटी डिग्री कालेजों, पॉलटैक्नीकल कालेज और आईटीआई के साथ मिलकर कार्य करती है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल में रोजगार उन्मुखी शिक्षा के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस, ड्रोन प्रशिक्षण, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को तेलंगाना की तर्ज पर इनोवेशन पॉलिसी का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में इस तरह की नीति को शीघ्र लागू करने पर बल दिया, ताकि हिमाचल प्रदेश में भी उद्यमिता को और बढ़ावा मिल सके। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस तरह के इनोवेशन सैंटर हिमाचल प्रदेश में खोलने के लिए टी-हब को सहायता प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास और उद्यमिता पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है और सरकार के प्रयासों से हिमाचल को कौशल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं क्षेत्र से संबंधित सेतू शर्मा से भी भेंट की।