Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jul, 2022 10:12 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिमला स्थित विधिक अध्ययन संस्थान में सत्र 2022-23 के लिए बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स पंचवर्षीय कोर्स के प्रथम सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के तहत काऊंसलिंग 5 अगस्त को होगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिमला स्थित विधिक अध्ययन संस्थान में सत्र 2022-23 के लिए बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स पंचवर्षीय कोर्स के प्रथम सत्र में प्रवेश प्रक्रिया के तहत काऊंसलिंग 5 अगस्त को होगी। काऊंसलिंग सुबह 10 बजे से संस्थान के परिसर में आयोजित होगी। इससे संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को एस.एम.एस. के जरिए भेजी गई है। उम्मीदवारों को काऊंसलिंग के समय अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल कॉपी और फोटोकॉपी लानी होगी। यह जानकारी विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक ने दी। इसके अलावा बी.ए. एलएल.बी. ऑनर्स पंचवर्षीय कोर्स के प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जमा 2 कक्षा के अंक दुरुस्त या अपडेट करने के लिए समय दिया गया है। उम्मीदवार 31 जुलाई सुबह 10 बजे से 2 अगस्त रात 12 बजे तक विश्वविद्यालय के संंबंधित पोर्टल पर जाकर अंक अपडेट कर सकते हैं।