Edited By Kuldeep, Updated: 17 Nov, 2025 06:05 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में आजादी के नायकों से लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपतियों-प्रधानमंत्रियों व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बारे में बच्चों को ज्ञान देने की तैयारी कर रहा है।
धर्मशाला (जिनेश): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में आजादी के नायकों से लेकर देश के पूर्व राष्ट्रपतियों-प्रधानमंत्रियों व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बारे में बच्चों को ज्ञान देने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर एक कमेटी बोर्ड ने गठित की है तथा इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पाठ्यक्रम में आजादी के नायकों, देश के पूर्व राष्ट्रपतियों व पूर्व प्रधानमंत्रियों आदि के जीवन के बारे में बच्चे अपने स्कूली पाठ्यक्रम में जानकारियां पढ़ सकेंगे। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस कमेटी के पाठ्यक्रम में बदलाव के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के लिए भेज देगा। सरकार की मंजूरी के बाद आगामी पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। इसी संदर्भ में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बाल दिवस के मौके पर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में पुस्तक का विमोचन किया गया था। बच्चे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में जानें, इसको लेकर बोर्ड ने यह पुस्तक तैयार की है।
डा. राजेश शर्मा, अध्यक्ष, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कहा कि बोर्ड द्वारा एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें प्रदेश के बच्चों को देश की आजादी के नायकों व अन्य विभूतियों के बारे में जानकारी प्रदान करने को लेकर पाठ्यक्रम में बदलाव की बात की गई है। जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट आती है तो उसको मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया जाएगा।