Edited By Vijay, Updated: 06 Jun, 2024 05:52 PM
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) 9 जून से आरंभ होने जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। एसपीयू प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व अन्य सूचनाएं विशाविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं।
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) 9 जून से आरंभ होने जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। एसपीयू प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व अन्य सूचनाएं विशाविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं। यह प्रवेश परीक्षा 12 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एसपीयू द्वारा एसपीयू मंडी विवेकानंद भवन, एसपीयू मंडी मंडव कॉम्पलैक्स, वीजीसी मंडी, ब्वायज स्कूल मंडी, आईटीआई मंडी, एमसीएम डीएवी कांगड़ा, गवर्नमैट पाॅलिटैक्निक हमीरपुर, गवर्नमैंट काॅलेज संजौली शिमला, गवर्नमैंट काॅलेज सरकाघाट, जीएसएसएस कुल्लू, जीडीसी कुल्लू और गवर्नमैंट काॅलेज जोगिंद्रनगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
9 जून से शुरू होगा प्रवेश परीक्षा का क्रम
9 से 19 जून तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीएड की प्रवेश परीक्षा 9 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और इस परीक्षा में 2738 परीक्षार्थी बैठेंगे जबकि एमबीए की 10 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बीसीए की 14 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 243 परीक्षार्थी और एमसीए की 14 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 80 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसी तरह बीबीए की 14 जून को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 98 परीक्षार्थी और एमए अंग्रेजी की 15 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 156 परीक्षार्थी बैठेंगे।
इन तिथियों को होगी इन विषयों की परीक्षा
एमए हिंदी की परीक्षा 15 जून को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी और इसमें 230 परीक्षार्थी भाग लेंगे। एमएससी जूलाॅजी की परीक्षा 17 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 487 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। एमएससी मैथ की 17 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 249 परीक्षार्थी, एमएससी बाॅटनी की 17 जून को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 332 परीक्षार्थी, एमकाॅम की 17 जून को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 138 परीक्षार्थी, एमएससी कैमिस्ट्री की 19 जून को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 334 परीक्षार्थी, एमए राजनीतिक शास्त्र की17 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होने वाली परीक्षा में 314 परीक्षार्थी, एमएससी फिजिक्स की 19 जून को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 201 परीक्षार्थी और एमए हिस्ट्री की परीक्षा 19 जून को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली परीक्षा में 235 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
क्या कहते हैं एसपीयू के कुलसचिव और कुलपति
एसपीयू मंडी के कुलसचिव ई. सुनील वर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड व अन्य सूचनाएं विशाविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दी गईं हैं। एसपीयू मंडी के कुलपति प्रो. ललिल कुमार अवस्थी ने कहा कि एसपीयू द्वारा पहली बार ली जा रही प्रवेश परीक्षा अपने स्तर पर ली जा रही है। इस बार विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा देने वाले कुल 5986 अभ्यार्थी शामिल हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here