Watch Pics : हिमपात से सराज व करसोग जिला मुख्यालय से कटे, कई गांवों में बिजली गुल

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2022 05:46 PM

saraj and karsog cut off from the district headquarter due to snow

शनिवार से लगातार हो रहे हिमपात के कारण सराज और करसोग क्षेत्र के संपर्क मार्ग जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बर्फबारी से मंडी-जंजैहली तथा शिमला-तत्तापानी सड़क मार्गों पर गाड़ियाें की आवाजाही ठप्प हो गई है जबकि सराज के अधिकांश मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध...

मंडी-जंजैहली, शिमला-तत्तापानी सड़क मार्गों पर गाड़ियों के पहिए थमे
जंजैहली/गोहर (ख्यालीराम):
शनिवार से लगातार हो रहे हिमपात के कारण सराज और करसोग क्षेत्र के संपर्क  मार्ग जिला मुख्यालय से कट गए हैं। बर्फबारी से मंडी-जंजैहली तथा शिमला-तत्तापानी सड़क मार्गों पर गाड़ियाें की आवाजाही ठप्प हो गई है जबकि सराज के अधिकांश मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। छतरी, बरयोगी, बगड़ाथाच, गाड़ागुशैण व मगरूगला में भारी हिमपात हो रहा है जिस कारण इन क्षेत्रों में बीती रात से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है। धार्मिक स्थलों कमरुनाग, शिकारी देवी, शैटाधार, देव तुंगासी, देव कांडा, देव नारायण, देव गरहलसह, जालपा सरोआ व धुंआदेवी समेत जंजैहली, पंडार, रोहांडा, छतरी, भुलाह, शिल्हीबागी, कल्हनी, बगस्याड, कांढा, देवीदढ़, जहल व जाच्छ आदि क्षेत्रों में  हिमपात हो रहा है।
PunjabKesari, Snowfall Image

प्रशासन ने जारी किया यैलो अलर्ट

मौसम की नजाकत को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। एसडीएम पारस अग्रवाल ने बताया कि हिमपात से उपमंडल के कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं तथा संबंधित विभागों को स्थिति से निपटने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
PunjabKesari, Snowfall Image

ये सड़क मार्ग हैं बर्फबारी से बंद

लोक निर्माण विभाग मंडल जंजैहली बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण जंजैहली-मगरूगला, जंजैहली-शिकारी माता, जंजैहली-शंकरदेहरा, सनारली-शंकरदेहरा, खौली-रेषन, लंबाथाच-चिऊणी चेत, थाची-डिडर, थाची-देयोर, थाची-बिजाहर, नारायण गलु-शैटाधार, बाली-थाची, वासन-सोमगाड़, सुधराणी-थाटा, शैटा-समलवास टिक्की-शैटाधार, बाचुंरी-कांडा, लंबाथाच-शिल्हीबागी कल्हनी, मंडी-चैल जंजैहली, जरोल-घुमराला, केलोधार-कांढा, कटयांदी-तांदी थुनाग, बगस्याड-थुनाग वाया रैनगलु, बगस्याड-टीकर, गोहर-कांढा सड़क मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग डिवीजन गोहर का अधिशासी अभियंता रमेश सिंह खालसा ने बताया कि मंडल के अंतर्गत शिमला-तत्तापानी वाया चैलचौक सड़क सुंदरनगर की ओर से अवरुद्ध है, वहीं कोट-देवीदढ़ जाच्छ-लोट सड़क मार्ग गाड़ियों की आवाजाही को लेकर बंद हो गए हैं।
PunjabKesari, Snowfall Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!