Sirmour: राजगढ़ में ओलावृष्टि, फसलों को नुक्सान

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Feb, 2025 09:37 PM

rajgarh hail storm crop damage

राजगढ़ क्षेत्र के छोगटाली व कड़ा शमोगा आदि गांव में भयंकर ओलावृष्टि हुई है। शनिवार सुबह मौसम एकदम साफ था और दोपहर बाद हल्के-हल्के बादल आसमान में दिख रहे थे।

राजगढ़ (गोपाल): राजगढ़ क्षेत्र के छोगटाली व कड़ा शमोगा आदि गांव में भयंकर ओलावृष्टि हुई है। शनिवार सुबह मौसम एकदम साफ था और दोपहर बाद हल्के-हल्के बादल आसमान में दिख रहे थे। लेकिन दोपहर बाद राजगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर छोगटाली, कड़ा, शमोगा आदि गांव पर अचानक ओलावृष्टि आरंभ हो गई। ओलावृष्टि इतनी अधिक थी कि कुछ ही समय में पूरे क्षेत्र में ओलावृष्टि की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि केवल एक सीमित क्षेत्र में हुई। इधर-उधर के क्षेत्रों में बारिश तक नहीं हुई।

यहां हैरानी का विषय है कि इन दिनों आमतौर पर ओलावृष्टि नहीं होती। क्षेत्र में इन दिनों किसानों की मटर व लहसुन के साथ फूलों की फसल लगी है। इस ओलावृष्टि से फसलों को भारी हानि हुई है। फसलों को कितना नुक्सान पहुंचा है, इस बात का आकलन तो बाद में ही हो सकता है। अभी तो खेतों में ओलावृष्टि की सफेद मोटी चादर बिछी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!