Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2025 05:41 PM

पुलिस थाना पुरुवाला की एक टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को कच्ची शराब सहित धर दबोचा। पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी।
पांवटा साहिब (ब्यूरो): पुलिस थाना पुरुवाला की एक टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को कच्ची शराब सहित धर दबोचा। पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुरघाट में आरोपी अमर सिंह पुत्र राजू निवासी रामपुरघाट, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।