Edited By Updated: 19 Dec, 2016 02:23 AM

राजा-का-तालाब (कांगड़ा) रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र हौरी देवी के नितीश शर्मा ने दिसम्बर 2016 इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून से लैफ्टिनैंट पद पर पासआऊट होकर...
नूरपुर: राजा-का-तालाब (कांगड़ा) रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र हौरी देवी के नितीश शर्मा ने दिसम्बर 2016 इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून से लैफ्टिनैंट पद पर पासआऊट होकर न सिर्फ अपना अपितु अपने माता-पिता, दादा-दादी व इलाके का नाम रोशन किया। नितीश के दादा सोमदत्त शर्मा ने बताया कि उनका पौत्र नितीश शुरू से ही पढ़ाई में बढिय़ा प्रदर्शन करता रहा है। देश के प्रति सच्ची लगन और देश प्रेम की भावना से नितीश ने 2012 में एन.डी.ए. पुणे के लिए चयनित हुआ। नितीश शर्मा ने बताया कि वह अपने दादा सोमदत्त शर्मा से प्रेरणा लेकर सेना में भर्ती हुए।