Edited By Jyoti M, Updated: 21 Jul, 2025 11:55 AM

विधानसभा क्षेत्र गगरेट की ग्राम पंचायत अम्बोआ में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों में तेंदुआ आधा दर्जन पालतू मवेशियों को निवाला बना चुका है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग न तो चैन की नींद सो पा रहे हैं, न ही अपने...
नंगल जरियालां, (दीपक): विधानसभा क्षेत्र गगरेट की ग्राम पंचायत अम्बोआ में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों में तेंदुआ आधा दर्जन पालतू मवेशियों को निवाला बना चुका है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग न तो चैन की नींद सो पा रहे हैं, न ही अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।
अम्बोआ के वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला डींगे में रेखा रानी के घर के पास से तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठा ले गया। इससे पहले भी वार्ड नंबर 2 और मोहल्ला लम्बडां में पालतू मवेशियों को उक्त तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग ने तेंदुए की दहशत को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा तो लगाया है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पिंजरे में तेंदुए को प्रलोभन के रूप में कुछ नहीं रखा गया है। ऐसे में खाली पिंजरे में तेंदुआ कैसे फंसेगा।
वार्ड नंबर 5 की महिलाओं रेखा रानी, अनु बाला, पदमा कुमारी, काजल परमार, ललिता, पूजा, पूनम, सुनीता और बीना रानी आदि ने बताया कि विभाग द्वारा पिंजरा तो रख दिया गया है, लेकिन न तो वन विभाग और न ही स्थानीय पंचायत स्तर पर ललचाने के लिए कोई ठोस प्रबंध किया है, जिससे तेंदुआ उसमें आकर फंस सके।
उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उचित प्रलोभन की व्यवस्था की जाए और वन विभाग की ओर से नियमित गश्त व निगरानी बढ़ाई जाए ताकि गांव के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। ग्राम पंचायत प्रधान रीमा रानी ने बताया कि विभाग ने वार्ड नंबर 5 में पिंजरा लगाया है लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है जिससे गांववासी परेशान हैं।
स्थानीय लोग करें सहयोग
इस संबंध में भरवाई के रेंज ऑफिसर पूर्ण राम ने कहा कि विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की मांग की है।