HPSSC : पब्लिसिटी असिस्टैंट ग्रेड-2 व इलैक्ट्रीशियन की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2021 09:16 PM

publicity assistant grade 2 and electrician s written exam result declared

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पब्लिसिटी असिस्टैंट ग्रेड-2 (पोस्ट कोड-865) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 8 पदों के लिए 1734 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था।

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पब्लिसिटी असिस्टैंट ग्रेड-2 (पोस्ट कोड-865) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 8 पदों के लिए 1734 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1279 अभ्यार्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। 9 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 332 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 947 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 332 अभ्यार्थियों में से 29 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 865000003, 865000011, 865000056, 865000230, 865000252, 865000262, 865000281, 865000289, 865000323, 865000333, 865000363, 865000419, 865000536, 865000538, 865000591, 865000628, 865000675, 865000705, 865000725, 865000767, 865000791, 865000841, 865000882, 865001040, 865001056, 865001074, 865001142, 865001233 और 865001262 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 28 अगस्त को चयन आयोग के कार्यालय हमीपुर में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू की जाएगी।

इलैक्ट्रीशियन की परीक्षा में 4 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

आयोग ने इलैक्ट्रीशियन (पोस्ट कोड-869) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव ने बताया कि एक पद के लिए 1317 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 833 आवेदन ही सही पाए गए। 10 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 198 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 635 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 198 अभ्यार्थियों में से 4 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर  869000271, 869000455, 869000519 और 869000775 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया 27 अगस्त को चयन आयोग के कार्यालय हमीपुर में सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!