Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 11 May, 2021 08:57 PM

कोरोना संक्रमण रोकने में पंचायतीराज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों की लगाई गई ड्यूटी से जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं है।
मंडी (ब्यूरो) : कोरोना संक्रमण रोकने में पंचायतीराज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों की लगाई गई ड्यूटी से जिला प्रशासन संतुष्ट नहीं है। मंगलवार को फिर से जिला दंडाधिकारी ऋगवेद ठाकुर ने एक आदेश निकाला है कि जो वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व स्थानीय निकायों के पार्षद कोरोना संक्रमण रोकने में लगाई गई ड्यूटी में कोताही बरत रहे हैं उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कई जगह पंचायतीराज संस्थाओं व स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधि ढील बरत रहे हैं और अभी भी सार्वजिनक स्थानों में भीड़ जुट रही है। इसके अलावा शादियों में लोग धाम में भाग ले रहे हैं जिससे संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लिहाजा उन्होंने इस बार स त कार्रवाई के लिए चेताया है।