Edited By PTI News Agency, Updated: 28 Nov, 2022 11:04 PM

शिमला, 28 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर डी धीमन ने सोमवार को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) परियोजना की प्रगति, कार्यान्वयन, रोलआउट और धन के उपयोग की समीक्षा की।
शिमला, 28 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर डी धीमन ने सोमवार को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) परियोजना की प्रगति, कार्यान्वयन, रोलआउट और धन के उपयोग की समीक्षा की।
सीसीटीएनएस राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई केंद्र द्वारा वित्तपोषित एक मिशन-मोड परियोजना है।
इस परियोजना का उद्देश्य विशेष रूप से पुलिस थाने स्तर पर पुलिसिंग की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत ई-सिस्टम बनाना है।
धीमन ने नीतिगत निर्देश/दिशानिर्देश भी जारी किए और पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की।
हिमाचल प्रदेश में सीसीटीएनएस परियोजना का कार्यान्वयन सितंबर 2009 में शुरू हुआ था। मौजूदा समय में यह थानों और जिला पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों सहित 246 साइटों पर काम कर रहा है।
सभी प्राथमिकी अब सभी थानों में सीसीटीएनएस में इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज की जा रही हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।