Edited By PTI News Agency, Updated: 16 May, 2022 03:08 PM

शिमला, 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से चार पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
शिमला, 16 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से चार पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बंजार-जालोरी जोट रोड पर घैगी के पास यह हादसा हुआ। दो घायल महिलाओं और एक पुरूष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक पर्यटकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। जो वाहन खाई में गिरा, उस पर दिल्ली का पंजीकरण नंबर था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।