हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : जुब्बल-कोटखाई में 78 प्रतिशत, मंडी में 57 प्रतिशत मतदान

Edited By PTI News Agency, Updated: 30 Oct, 2021 11:27 PM

pti himachal pradesh story

शिमला, 30 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 78.75 प्रतिशत और मंडी लोकसभा सीट पर सबसे कम 57.73 प्रतिशत मतदान हुआ। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह...

शिमला, 30 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 78.75 प्रतिशत और मंडी लोकसभा सीट पर सबसे कम 57.73 प्रतिशत मतदान हुआ। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मंडी लोकसभा सीट में 57.73 और फतेहपुर, अर्की तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर क्रमश: 66.2, 64.97 और 78.75 प्रतिशत मतदान हुआ।


मंडी लोकसभा क्षेत्र में 12,99,756 मतदाता हैं, वहीं, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 70,965 पात्र मतदाता हैं। एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए थे।
किन्नौर जिले की तीन पंचायतों के करीब 1900 मतदाताओं ने जांगी थोपन पोवारी पनबिजली परियोजना के निर्माण के विरोध में मंडी उपचुनाव का बहिष्कार किया।
रारंग पंचायत के 1,080 मतदाताओं, जंगी पंचायत के 500 से अधिक और आकपा पंचायत के 298 मतदाताओं ने भी उपचुनाव का बहिष्कार किया। शिमला जिले के रनुपु, खोरी, शरण और जराशी के चार मतदान केंद्रों के तहत ग्रामीणों ने भी अपने क्षेत्रों में सड़कों की खराब स्थिति के विरोध में मंडी उपचुनाव का बहिष्कार किया।

रामपुर उप डिविजनल मजिस्ट्रेट-सह-सहायक निर्वाचन अधिकारी यादवेंद्र पाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रनुपु, खोरी और शरण मतदान केंद्रों पर एक भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया, वहीं जराशी मतदान केंद्र पर केवल छह मतदाताओं ने वोट डाले।

विपक्षी कांग्रेस ने भरमौर से भाजपा विधायक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी और मंडी मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने की मांग की।

कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के बेटे और शिमला (ग्रामीण) के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि भरमौर विधायक के खिलाफ शिकायत राज्य कांग्रेस कानूनी प्रकोष्ठ के महासचिव प्रणय पी सिंह ने आयोग को ई-मेल की है।
प्रणय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि भाजपा विधायक मतदान केंद्र के अंदर खड़े थे, जो दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने किन्नौर जिले के कल्पा के आदर्श मतदान केंद्र पर मंडी उपचुनाव में अपना वोट डाला
इन चारों सीट पर उप चुनाव, मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के चलते कराए गए। इन सभी सीटों के लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी। मंडी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और तीन विधानसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जुब्बल-कोटखाई को छोड़कर सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबला होने की उम्मीद है। जुब्बल-कोटखाई में भाजपा के बागी उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, सबकी निगाहें मंडी सीट के उपचुनाव पर हैं क्योंकि यह निर्वाचन क्षेत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है।

भाजपा ने कारगिल युद्ध के नायक ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है। प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!