Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2021 04:11 PM

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रवेश कुमार ने सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इस विभाग में प्रवेश कुमार ने अप्रैल, 1995 से लेकर अब तक विभिन्न पदाें पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं।
नाहन (ब्यूराे): जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रवेश कुमार ने सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। इस विभाग में प्रवेश कुमार ने अप्रैल, 1995 से लेकर अब तक विभिन्न पदाें पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्हाेंनेे बताया कि उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा चलाई जा रहीं सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पंहुचाना है। इसके अतिरिक्त, मीडिया और जिला प्रशासन के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। पांवटा साहिब में वर्ष 2014 के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था।