Edited By kirti, Updated: 30 Mar, 2020 01:58 PM

कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है। बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर द्वार किए जा रहे वितरण को...
सुंदरनगर(नितेश सैनी): कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है। बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर द्वार किए जा रहे वितरण को रोक दिया। जिससे 1000 लीटर दूध, दही, पनीर का वितरण प्रभावित हुआ। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीएसएल थाना प्रभारी को निर्देश दिए जा रहे है। जरूरी वस्तुओं का परिवहन प्रभावित नहीं होगा।