Edited By Vijay, Updated: 25 Nov, 2022 10:09 PM

चम्बा-साहो मार्ग पर पल्यूर के पास बस न रोकने पर एक व्यक्ति ने परिवहन निगम के चालक के साथ हाथापाई की। यही नहीं, गाली-गलौच करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बस चालक-परिचालक व यात्रियों ने इसकी शिकायत डीसी दुनी चंद राणा से की तथा उक्त व्यक्ति...
चम्बा (काकू): चम्बा-साहो मार्ग पर पल्यूर के पास बस न रोकने पर एक व्यक्ति ने परिवहन निगम के चालक के साथ हाथापाई की। यही नहीं, गाली-गलौच करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बस चालक-परिचालक व यात्रियों ने इसकी शिकायत डीसी दुनी चंद राणा से की तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बस में सवार यात्री अंजली, पायल, भावना, ममता, प्रियंका, दीक्षा, रिया, मीनू, सायना, हिमानी, इंदू, किरन, आरती, कविता, रजनी, पिंकी, पल्लवी, इंदू, सोनिया, सुभाष, संजीव, विपन व संदीप ने बताया कि लग्गा से चम्बा रूट पर पर्याप्त बस सेवा नहीं है। इसके चलते जो बसें इस रूट पर चलती हैं उसमें यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है, ऐसे में कई यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती। शुक्रवार को भी चम्बा आ रही परिवहन निगम की बस यात्रियों से भरी हुई थी। पल्यूर के निकट एक यात्री ने बस को रुकने का इशारा किया लेकिन बस में जगह न होने के कारण चालक ने बस नहीं रोकी।

बस से पास लेकर कार बस के आगे रोक दी कार
बस जैसे ही पल्यूर से कुछ ही दूरी पर पहुंची तो पीछे से एक कार आई। कार चालक ने बस से पास लेकर कार बस के आगे रोक दी। इस दौरान बस व कार की टक्कर भी हो गई। कार से उतरने के बाद उक्त व्यक्ति ने बस चालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके अलावा गाली-गलौच करने लगा। वहीं बस में सवार छात्रों को भी धमकियां देने लगा। उसके साथ 3-4 और लोग भी थे। उन्होंने डीसी से अपील की है कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस रूट पर अतिरिक्त बस भेजी जाए। बस परिचालक ने बताया कि आए दिन परिवहन निगम के चालक-परिचालकों से इस तरह की घटनाएं पेश आ रही हैं। इस पर रोक नहीं लगाई गई तो काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीसी दुनी चंद राणा ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here