शांतिपूर्ण जुलूस निकालना व नारे लगाना संविधान के तहत अपराध नहीं : हाईकोर्ट

Edited By Vijay, Updated: 26 Feb, 2021 12:02 AM

peaceful procession and raising slogans is not a crime under the constitution

प्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यत: धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी तथा इस वजह से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने संबंधी आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर को खारिज करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस निकालना व नारे लगाना भारत के संविधान के तहत न कोई अपराध है और न ही हो सकता...

शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यत: धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी तथा इस वजह से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने संबंधी आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर को खारिज करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस निकालना व नारे लगाना भारत के संविधान के तहत न कोई अपराध है और न ही हो सकता है। न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने अधिवक्ता अनु तुली आजटा के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 147, 147, 149, 353, 504 और 506 के तहत दायर प्राथमिकी को खारिज करते हुए यह कहा।

प्रार्थी के अनुसार 19 जुलाई, 2019 को बालूगंज में एकत्रित होकर वकील शिमला बस अड्डे की ओर से प्रतिबंधित मार्ग चौड़ा मैदान होते हुए जिला न्यायालय परिसर चक्कर जाने के लिए छूट की मांग कर रहे थे और उन्हें उक्त मार्ग से जाने पर रोकने का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। पुलिस ने आंदोलन को दबाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज की और प्रार्थी को भी आरोपी बनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार बालूगंज बाजार में बड़ी संख्या में वकील इकट्ठे हुए थे और वे अपने वाहनों को प्रतिबंधित सड़क के माध्यम से बिना रोकटोक ले जाने की मांग कर रहे थे जबकि उनके पास ऐसा करने के लिए कोई वैध परमिट नहीं था।

एसएचओ बालूगंज ने जब वकीलों को प्रतिबंधित सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए परमिट दिखाने के लिए कहा तो वकील आक्रामक हो गए और दोनों पक्षों में छुटपुट झड़प भी हुई। इसके बाद वकीलों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और प्रार्थी को भी उसमें नामित किया गया था जो मौके पर मौजूद थी। मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर कोर्ट ने पाया कि प्राथमिकी में प्रार्थी की भूमिका का उल्लेख नहीं किया गया है। कोर्ट ने कहा कि प्रार्थी को एक अभियुक्त के रूप में नामित करना कानून की प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग है। यदि प्रार्थी के खिलाफ  कार्यवाही जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह न्याय के विरुद्ध होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!