पंचायती राज चुनाव में जीतकर जन प्रतिनिधि पहुंचे पटलांदर हाऊस

Edited By prashant sharma, Updated: 23 Jan, 2021 05:02 PM

patlandar house arrives after winning panchayati raj elections

प्रदेश पंचायती राज प्रभारी एवं विधायक राजेंद्र राणा के पटलांदर हाऊस पर 23 जनवरी शनिवार को पंचायती राज चुनाव में जीते प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। जीत के जश्र में उत्साह व प्रसन्नता से लवरेज जन प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से ही पटलांदर हाऊस पहुंचना शुरू...

हमीरपुर : प्रदेश पंचायती राज प्रभारी एवं विधायक राजेंद्र राणा के पटलांदर हाऊस पर 23 जनवरी शनिवार को पंचायती राज चुनाव में जीते प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। जीत के जश्र में उत्साह व प्रसन्नता से लवरेज जन प्रतिनिधि सुबह 8 बजे से ही पटलांदर हाऊस पहुंचना शुरू हो गए थे। गहमागहमी के माहौल में पटलांदर हाऊस के कर्मचारी सवेरे से ही जन प्रतिनिधियों व उनके समर्थकों के स्वागत के लिए मुस्तैद हो गए थे, जबकि विधायक राजेंद्र राणा व कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा पूरी टीम के साथ स्वागती मुद्रा में पटलांदर हाऊस के द्वार पर जन प्रतिनिधियों का स्वयं आगे बढ़कर स्वागत कर रहे थे। सवेरे 8 बजे से शुरू हुआ बधाईयों का तांता देर शाम तक लगातार चलता रहा।
PunjabKesari
इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि इस अवसर पर पटलांदर हाऊस में पहुंचे अनेकों जन प्रतिनिधि इस जश्र में राणा व उनकी टीम को आश्वस्त करवाते दिखे कि हमने चुनाव में भरपूर सहयोग व सहायता करवाई है। दिनभर मिठाइयों के बांटने व खिलाने का सिलसिला भी बदस्तूर चलता रहा है। जीत के जश्र का आलम यह रहा कि दोपहर का भोजन भी राजेंद्र राणा ने सहयोगियों व समर्थकों के साथ पटलांदर हाऊस में ही किया। प्रदेश पंचायती राज प्रभारी राजेंद्र राणा ने प्रदेश में जीतकर आए तमाम प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए मतदाताओं का आभार व धन्यावाद प्रकट किया है। इस अवसर पर राणा ने कहा है कि जन विश्वास हासिल करने का सबसे बड़ा मूलमंत्र लोगों की ईमानदारी से मदद व सतत विकास का निरंतर प्रयास है। इस मूलमंत्र को लेकर तमाम जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विकास और लोगों की सेवा में जुटें। लोकतंत्र में प्रतिनिधियों का सबसे बड़ा धर्म व मकसद सेवा साधना है और जो इस साधना में ईमानदारी से तप करता है उसके लिए जनादेश के दरवाजे हमेशा ही खुले रहते हैं। राणा ने कहा कि सत्ता व धन, बल पर दुष्प्रचार में जुटे बीजेपी के विरोधियों का अंजाम इस चुनाव में सबने देखा है। अंततः जीत ईमानदारी, सत्यता व सादगी की होगी है जोकि इस चुनाव में हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!