Edited By Kuldeep, Updated: 18 Nov, 2025 09:38 PM

एनएच-5 पर स्थित परवाणू टोल प्लाजा पर रविवार शाम उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब टोल एंट्री की पर्ची को लेकर विवाद हो गया।
परवाणू (विकास): एनएच-5 पर स्थित परवाणू टोल प्लाजा पर रविवार शाम उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब टोल एंट्री की पर्ची को लेकर विवाद हो गया। परवाणू टोल के मालिक रॉबिन संधू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सीआरपीएफ के एक उच्च अधिकारी की गाड़ी को टोल पार करते समय पर्ची काटने को लेकर जवानों ने आपत्ति जताई। वर्दीधारी कर्मियों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी व मारपीट की।
उनके मुताबिक रविवार शाम सीआरपीएफ के जवान सशस्त्र वर्दी में टोल प्लाजा पहुंचे और कर्मचारी पर गाड़ी की पर्ची काटने को लेकर बहस के बाद कर्मियों को धमकाया व मारपीट की। मामले में सीआरपीएफ कर्मियों का नाम आने के कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है। टोल प्रबंधन ने घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। डीएसपी परवाणू अनिल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।