Sirmour: फोरलेन के प्रभावित ग्रामीणों ने निकाली NHAI की शव यात्रा

Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 08:57 PM

paonta sahib four lane affected nhai funeral procession

देहरादून-पांवटा साहिब फोरलेन निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर भूपपुर के किसानों ने 26वें दिन एनएचएआई की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।

पांवटा साहिब (संजय): देहरादून-पांवटा साहिब फोरलेन निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर भूपपुर के किसानों ने 26वें दिन एनएचएआई की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। बता दें कि भुपपूर के ग्रामीण पिछले एक वर्ष से अपनी भूमि का मुआवजा राशि प्राप्त करने को लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। केदारपुर व भूपपुर समेत संयुक्त संघर्ष समिति सदस्यों साधु राम, छोटी देवी, बलजीत सिंह, सुशील चौधरी, निर्मला देवी व सिया राम ने कहा कि उन्हें 1 वर्ष से परेशान किया जा रहा है। करीब 200 से अधिक परिवारों में से अधिकतर को नाममात्र मुआवजा मिला है।

एनएचएआई ने कुछ माह पहले कहा था कि वह अपने उच्चाधिकारियों से मुआवजा राशि के लिए प्रयास करेंगे। ऐसा कह कर प्रभावितों को अंधेर में रखा गया। अब मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। समाजसेवी नाथू राम चौहान ने कहा कि उप संपदा भूपपुर, केदारपुर व शमशेरपुर के प्रभावित किसान व अन्य परिवारों की समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ भूपपुर स्थित तिब्बती समुदाय के दर्जनों परिवार भी प्रभावित हैं। वे भी प्रदर्शन में पूरा सहयोग दे रहे हैं। अधिकतर लोगों को मात्र 20 फीसदी मुआवजा मिला हैै। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि एनएचएआई 3 गांवों को मुआवजा राशि आबंटन पर आर्बिट्रेटर कोर्ट में याचिका में गई हुई है। इसके चलते मुआवजा राशि आबंटन पर आर्बिट्रेटर कोर्ट ने मनाही कर रखी है।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!