Edited By Vijay, Updated: 21 Dec, 2019 11:13 PM

पंकज शर्मा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नए सचिव होंगे। उनको एसडीएम पालमपुर के पद से तबदील करके यह दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 2 अन्य एचएएस अधिकारियों को तबदील तथा 1 आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
शिमला (ब्यूरो): पंकज शर्मा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नए सचिव होंगे। उनको एसडीएम पालमपुर के पद से तबदील करके यह दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा 2 अन्य एचएएस अधिकारियों को तबदील तथा 1 आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। तबदील किए गए एचएएस अधिकारियों में एसडी हिमफैड रीमा कश्यप को हिमाचल प्रदेश सरकारी मुद्रणालय में कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का दायित्व सौंपा गया है। वह इस पद से आईएएस अधिकारी एवं विशेष सचिव उद्योग एवं वन नीरज कुमार को अतिरिक्त दायित्व से भार मुक्त करेंगी।
धर्मेश कुमार को एसडीएम पालमपुर लगाया
इसी तरह हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में सचिव धर्मेश कुमार को एसडीएम पालमपुर लगाया गया है। साथ ही विशेष सचिव उद्योग एवं वन नीरज कुमार को एमडी हिमफैड का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सरकार की तरफ से आगामी दिनों में कुछ अन्य अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किए जाने की संभावना है। इसका कारण यह है कि इस माह के अंत तक 5 आईएएस और 2 एचएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि 2 अन्य आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी करने जा रहे हैं।