Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2024 09:02 PM
वीकैंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद अपने-अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ रहा है।
पंडोह (विशाल): वीकैंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद अपने-अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ रहा है। बात अगर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे व निर्माणाधीन फोरलेन की जाए तो रविवार को हणोगी से पंडोह तक पर्यटकों व वाहन चालकों को जाम ने सबसे ज्यादा परेशान किया। यहां वाहन चालक व पर्यटक 2 से 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे। हणोगी टनल के अंदर भी 2-3 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला और यह जाम दवाड़ा से लेकर पंडोह डैम कैंची मोड़ तक देखने को मिला।
यह है जाम लगने का कारण
बता दें कि लगभग एक साल पहले हणोगी के पास नवनिर्मित फोरलेन की 5 टनल को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था और अब हणोगी से लेकर दयोड़ तक 4 टनल का निर्माण कार्य जारी है। हालांकि हणोगी से दयोड़ तक डबललेन सड़क है लेकिन यह कुछ जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण सिंगल लेन है जिस कारण यह जाम देखने को मिल रहा है।