हणोगी से पंडोह तक जाम में फंसे वाहन, कई घंटे परेशान रहे सैलानी

Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2024 09:02 PM

pandoh hanogi jam

वीकैंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद अपने-अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ रहा है।

पंडोह (विशाल): वीकैंड पर पर्यटन नगर मनाली घूमने के बाद अपने-अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे सैलानियों को कई घंटे तक जाम से जूझना पड़ रहा है। बात अगर चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे व निर्माणाधीन फोरलेन की जाए तो रविवार को हणोगी से पंडोह तक पर्यटकों व वाहन चालकों को जाम ने सबसे ज्यादा परेशान किया। यहां वाहन चालक व पर्यटक 2 से 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे। हणोगी टनल के अंदर भी 2-3 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला और यह जाम दवाड़ा से लेकर पंडोह डैम कैंची मोड़ तक देखने को मिला।

यह है जाम लगने का कारण
बता दें कि लगभग एक साल पहले हणोगी के पास नवनिर्मित फोरलेन की 5 टनल को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था और अब हणोगी से लेकर दयोड़ तक 4 टनल का निर्माण कार्य जारी है। हालांकि हणोगी से दयोड़ तक डबललेन सड़क है लेकिन यह कुछ जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण सिंगल लेन है जिस कारण यह जाम देखने को मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!