Edited By Kuldeep, Updated: 29 Jul, 2024 04:42 PM
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर पालमपुर विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थियों, शिक्षकों व सामान्य आगंतुकों के लिए लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान व ओपन हाऊस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
पालमपुर: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर पालमपुर विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थियों, शिक्षकों व सामान्य आगंतुकों के लिए लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान व ओपन हाऊस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़, परियोजना समन्वयक के विज्ञान व्याख्यान से हुआ। उन्होंने सतत् विकास लक्ष्यों व जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक जीवन में अपनाएं जाने योग्य कुछ सुझाव भी श्रोताओं के साथ सांझा किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में समस्त सतत् लक्ष्यों को पूर्ण करने की प्रतिज्ञा सभी को दिलवाई। कार्यक्रम में सभी के लिए प्रोजैक्ट चीता : चीता पुनर्वास कार्यक्रम विषय पर एक ओपन हाऊस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इस प्रश्नोत्तरी में, प्रोजैक्ट चीता व अन्य बड़ी-बिल्लियां से संबंधित परियोजनाओं, संबंधित संस्थाएं, विभाग व एजैंसियां और महत्वपूर्ण तथ्यों पर कई सवाल पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।