Edited By Kuldeep, Updated: 25 Nov, 2025 04:43 PM

कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश के अंतर्गत तीन विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम राऊंड की काऊंसलिंग एवं मॉप अप राऊंड की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश के अंतर्गत तीन विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम राऊंड की काऊंसलिंग एवं मॉप अप राऊंड की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में बीवीएससी एवं एएच, कृषि महाविद्यालय में बीएससी (ऑनर्स) कृषि और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बीटैक (खाद्य प्रौद्योगिकी) कार्यक्रमों में रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया है।
बीवीएससी एवं एएच पाठ्यक्रम में कुल 6 सीटों वहीं बीएससी (ऑनर्स) कृषि के अंतर्गत कुल 5 जबकि बीटैक (खाद्य प्रौद्योगिकी) कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 11 सीटें रिक्त हैं। बीवीएससी एवं एएच, बीएससी (ऑनर्स) व बीटैक (खाद्य प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रम के लिए अंतिम राऊंड की काऊंसलिंग एवं मॉप अप राऊंड 29 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग-सह-प्रवेश समिति द्वारा मूल दस्तावेजों, प्रमाणपत्रों के सत्यापन के समय प्रवेश के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन रिक्त रह गई इन सीटों को भरा जाएगा।