ओजस कैंथला व चेतन जग्गा बने भारतीय सेना में ऑफिसर

Edited By Vijay, Updated: 29 May, 2021 06:50 PM

ojas kainthala and chetan jagga became officers in indian army

चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) की पासिंग आऊट परेड में देशभर के 167 जैंटलमैन कैडेट्स आर्मी ऑफिसर बने हैं। इनमें प्रदेश के ओजस कैंथला व चेतन जग्गा भी भारतीय सेना में विधिवत रूप से शामिल हुए। ओजस कैंथला ने थल सेना की 2/11 जीआर बटालियन में...

सोलन (ब्यूरो): चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) की पासिंग आऊट परेड में देशभर के 167 जैंटलमैन कैडेट्स आर्मी ऑफिसर बने हैं। इनमें प्रदेश के ओजस कैंथला व चेतन जग्गा भी भारतीय सेना में विधिवत रूप से शामिल हुए। ओजस कैंथला ने थल सेना की 2/11 जीआर बटालियन में कमीशन प्राप्त किया है। ओजस कैंथला का जन्म शिलांग (मेघालय) में हुआ। ओजस के पिता कर्नल अरुण कैंथला की उस समय मेघालय में पोस्टिंग थी। ओजस कैंथला का परिवार मूलत: शिमला जिला के नारकंडा से है।

ओजस कैंथला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट ल्यूकस स्कूल सोलन से हुई। इसके बाद आर्मी लॉ काॅलेज चंडीगढ़ से डिग्री हासिल की। आर्मी लॉ काॅलेज में डिग्री कंपलीट होने के बाद ट्राई लीगल कंपनी दिल्ली में ऊंचे पैकेज पर चयन हुआ। ओजस ने यहां लीगल एसोसिएट के रूप में एक वर्ष तक कार्य किया। ओजस बचपन से ही अपने पापा और चाचा की तरह आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। इसके लिए जॉब के साथ तैयारी भी करने लगे। ओजस के पिता कर्नल अरुण कैंथला और चाचा ब्रिगेडियर अनुज कैंथला सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता अंबिका कैंथला भी एमए एलएलबी हैं। ओजस के दादा एचडी कैंथला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद रह चुके हैं। ओजस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

उधर, शहर के चेतन जग्गा के आर्मी ऑफिसर बनने पर माता अनु जग्गा और पिता सुनील जग्गा बहुत खुश हैं। चेतन जग्गा की मां ने कहा कि अब तक वह मेरा बेटा था लेकिन आज से वह भारत माता का बेटा बन गया है। चेतन की प्रारंभिक शिक्षा सेंट ल्यूकस स्कूल सोलन में हुई। इसके बाद हमीरपुर एनआईटी से कैमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। डिग्री कंपलीट होने के एक साल तक इंफोसिस में जॉब की। इसके साथ ही वह आर्मी के लिए परीक्षाएं भी देता रहा। बिना किसी कोचिंग के उसका चयन ओटीए चेन्नई के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर माता अनु जग्गा, पिता पूर्व पार्षद सुनील जग्गा और बहन शगुन जग्गा खुश हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!