Edited By Ekta, Updated: 30 Aug, 2018 03:19 PM
रीजनल अस्पताल कुल्लू में टोकन सिस्टम शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। इलाज के लिए आए लोगों को पहले चेकअप के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। एेसे में अब ये सेवा होने से लोगों को सुविधा मिल गई है। लोग इसे प्रशासन का सबसे बेहतर निर्णय...
कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): रीजनल अस्पताल कुल्लू में टोकन सिस्टम शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। इलाज के लिए आए लोगों को पहले चेकअप के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। एेसे में अब ये सेवा होने से लोगों को सुविधा मिल गई है। लोग इसे प्रशासन का सबसे बेहतर निर्णय बता रहे हैं। उनका कहना है कि इलाज के लिए आई गर्भवती महिलाओं को लाइनों में खड़ा होना काफी मुश्किल होता था लेकिन अब टोकन सिस्टम के शुरू होने से महिलाओं को राहत मिली है।
महिलाएं कुर्सियों पर बैठी रहती है और टोकन का नम्बर आने पर ही वो डॉक्टर के केबिन में जाती है। वर्ग ए में 60 वर्ष तक की आयु के मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को वर्ग बी में पंजीकृत किया जाएगा। सी वर्ग के टोकन में कैश जमा करवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत टाटा डिजिटल नर्व सेंटर के सहयोग से आरंभ किए गए टोकन सिस्टम का उपायुक्त यूनुस ने शुभारंभ किया है।