Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2024 05:03 PM
एनआईटी हमीरपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लैंटर डालने के कार्य में जुटे एक प्रवासी मजदूर की गिरने से मौत हो गई। उक्त हादसा बुधवार शाम को पेश आया।
हमीरपुर (अजय): एनआईटी हमीरपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लैंटर डालने के कार्य में जुटे एक प्रवासी मजदूर की गिरने से मौत हो गई। उक्त हादसा बुधवार शाम को पेश आया। वहीं मजदूर की पत्नी ने पति की मौत के लिए संबंधित ठेकेदार और वाइब्रेटर ऑप्रेटर को जिम्मेदार ठहराया है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनीता देवी (40) पत्नी स्व. हीरा लाल गांव घडौली डाकघर सैतपुर तहसील मैहरौली जिला ललितपुर ने इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि बुधवार को वे दोनों अन्य मजदूरों के साथ एनआईटी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य कर रहे थे।
शाम करीब 5 बजे वाइब्रेटर ऑप्रेटर विनोद कुमार को उसके पति ने बजरी से भरी बकेट को ऊपर (निर्माणाधीन स्थल पर) नहीं भेजने का इशारा किया, परंतु इसके बावजूद विनोद कुमार ने बकेट को ऊपर भेज दिया जिस कारण बकेट उससे टकरा गई और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here