पर्यटन नगरी डल्हौजी में बच्चों के लिए खुला नया गेमिंग जोन (Watch Pics)

Edited By Vijay, Updated: 12 Mar, 2019 06:12 PM

new gaming zone open to children in tourism town dalhousie

पर्यटन नगरी डल्हौजी में बच्चे अब नए गेमिंग जोन में अठखेलियां करेंगे। डल्हौजी की नई मार्कीट डल्हौजी गेमिंग जोन का उद्घाटन मुख्यातिथि प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं डल्हौजी नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा द्वारा रिबन काटकर किया गया। डल्हौजी के गांधी चौक...

डल्हौजी (बोबी सिंह): पर्यटन नगरी डल्हौजी में बच्चे अब नए गेमिंग जोन में अठखेलियां करेंगे। डल्हौजी की नई मार्कीट डल्हौजी गेमिंग जोन का उद्घाटन मुख्यातिथि प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं डल्हौजी नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा द्वारा रिबन काटकर किया गया। डल्हौजी के गांधी चौक में तिब्बतियन मार्कीट के सामने स्थित इस नए गेमिंग जोन में छोटे बच्चों की विभिन्न तरह की वीडियो गेम्स आदि एक ही मार्कीट में खेलने को मिलेंगी। ये सिक्योर फन जोन है।
PunjabKesari, Gaming Zone Opening Image

नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने बताया कि हमेशा से डल्हौजी खासकर यहां घुमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक ऐसी मार्कीट की आवश्यकता थी जो खासकर छोटे बच्चों के लिए हो। इस मार्कीट में करीब 7 दुकानें हैं, जिनमें चार साल के बच्चों से लेकर 19 साल तक के टीएनेजर्स के मनोरंजन के लिए गेम्स हैं। उद्घाटन के मौके पर विशेष छूट भी दी जा रही है। इस अवसर पर पार्षद वंदना चड्ढा सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
PunjabKesari, Gaming Zone Image

मुख्यातिथि ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डल्हौजी नगर परिषद परिसर में जो यह गेमिंग जोन खुला है, ऐसे गेमिंग जोन की डल्हौजी में बहुत जरूरत भी थी और यह आने वाले समय में स्थानीय लोगों, पर्यटकों व बच्चों की गतिविधियों के लिए बहुत बढिय़ा साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर डल्हौजी में हर कोई खाने-पीने की दुकानें खोलता है परंतु इस बार कुछ हटकर यहां गेमिंग जोन खोलकर यह बहुत बढ़िया प्रयास किया गया है और यह बहुत अच्छा चलेगा।

PunjabKesari, Gaming Zone Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!