ऊना में बीते ढ़ाई वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 22,602 नए मामले स्वीकृत

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Sep, 2025 10:31 AM

new cases of social security pension approved in una

जरूरत के वक्त सरकार की मदद सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं होती, यह लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का भरोसा भी देती है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार यही भरोसा और मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में जिला ऊना में बीते ढाई...

ऊना। जरूरत के वक्त सरकार की मदद सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं होती, यह लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का भरोसा भी देती है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार यही भरोसा और मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में जिला ऊना में बीते ढाई वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 22,602 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही जिले में पेंशनधारकों की संख्या बढ़कर 70,093 हो गई है। इन पर प्रतिवर्ष लगभग 82.93 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे वंचित वर्गों को न सिर्फ आर्थिक संबल बल्कि आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल रहा है।

जिला कल्याण अधिकारी ऊना आवास पंडित ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को उनकी आयु और श्रेणी के अनुसार प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं को 1,500 रूपये प्रतिमाह, 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को 1,700 रूपये प्रतिमाह तथा 70 वर्ष से कम आयु के पुरूषों को 1,000 रूपये और इससे अधिक आयु वर्ग के पुरूषों को 1,700 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही दिव्यांग श्रेणी में 70 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह और पुरुषों को 1,000 रुपये तथा इससे अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषों को 1,700 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।

ई-केवाईसी के लिए विशेष अभियान

जिला कल्याण अधिकारी ऊना आवास पंडित ने जानकारी दी कि जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए ई-कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से 30 सितम्बर तक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला, तहसील, पंचायत और स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक अधिकांश पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष असत्यापित पेंशनरों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में अपना सत्यापन अवश्य करवा लें।

वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि जिला में सभी पात्र पेंशनधारकों को विभाग के माध्यम से समय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की दूरदर्शी और सकारात्मक सोच है, जिसके तहत समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा के साथ आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!