Solan: नौणी विश्वविद्यालय में बी लिब और आईएससी कार्यक्रम के लिए मांगे आवेदन, जानें कैसे मिलेगा दाखिला

Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2025 06:01 PM

nauni university invites applications for blib and isc programmes

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान (बी लिब और आईएससी) स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है।

सोलन (ब्यूरो): डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान (बी लिब और आईएससी) स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है। पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है जो 2 सैमेस्टर की अवधि का होगा। इस कार्यक्रम के रेगुलर और डिस्टैंस एजुकेशन मोड होंगे। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।

इस कार्यक्रम की कुल 45 सीटें होगी, जिनमें 30 सीटें नियमित मोड के लिए और 15 सीटें डिस्टैंस एजुकेशन मोड के लिए आवंटित की गई हैं। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा, जिसमें 12वीं कक्षा के लिए 40 प्रतिशत और स्नातक के लिए 60 प्रतिशत वेटेज होगा। डिस्टैंस एजुकेशन मोड का चयन करने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में प्रति सैमेस्टर 15 दिनों के लिए संपर्क कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय की सत्यानंद स्टोक्स लाइब्रेरी में 30-दिवसीय इंटर्नशिप पूरा करना नियमित और डिस्टैंस एजुकेशन दोनों मोड के लिए एक आवश्यक शर्त है।

इस कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट https://www.yspuniversity.ac.in/pdf/marque/blib.pdf से प्रॉस्पैक्टस और आवेदन पत्र डाऊनलोड कर सकते हैं। आवेदन भरकर कमरा नंबर 217, सामान्य प्रशासनिक शाखा, प्रशासनिक ब्लॉक, रजिस्ट्रार कार्यालय, डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन—173230 (हिमाचल प्रदेश) के पते पर व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा जमा करवाया जा सकता है। आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट भी संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई रखी गई है। हालांकि, जो छात्र लेट फीस के साथ आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त है। काऊंसलिंग प्रक्रिया 6 अगस्त को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, नौणी में व्यक्तिगत रूप से आयोजित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!