Edited By Vijay, Updated: 21 Jun, 2025 07:39 PM
राज्य व राष्ट्रीय प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए 17 जून से नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया गया है।
शिमला (ब्यूरो): राज्य व राष्ट्रीय प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए 17 जून से नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र छात्र नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उक्त स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने इसका शैड्यूल जारी किया है। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए छात्र पोर्टल पर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए फर्स्ट लेवल वैरीफिकेशन 27 सितम्बर तक होगी, जबकि सैकेंड लेवल की वैरीफिकेशन 30 सितम्बर तक की जाएगी। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसमें फर्स्ट लेवल की वैरीफिकेशन 25 नवम्बर और सैकेंड लेवल की वैरीफिकेशन 29 नवम्बर तक होगी। शिक्षा विभाग ने सभी पात्र शिक्षकों को तय समय में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने को कहा है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक