Edited By Kuldeep, Updated: 17 Aug, 2024 09:59 PM
कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा (नादौन) के परिसर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल फसल प्रदेश विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण- 2 के अंतर्गत सब्जियों की रोगमुक्त एवं आधुनिक तकनीक से पौध तैयार करने के मकसद से उत्कृष्टता...
नादौन (जैन): कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा (नादौन) के परिसर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को हिमाचल फसल प्रदेश विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण- 2 के अंतर्गत सब्जियों की रोगमुक्त एवं आधुनिक तकनीक से पौध तैयार करने के मकसद से उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र से परियोजना के साथ प्रदेश भर में जुडे हुए लगभग 25 हजार किसानों को उनके फसल चक्र के मुताबिक नवीनतम तकनीक से तैयार की गई पौध मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर खेल मंत्री यादविंद्र गोमा, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, सैंट्रल बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया, हमीरपुर हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डा. पुष्पिंदर वर्मा, कृषि निदेशक कुमुद सिंह, उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, परियोजना निदेशक डा. सुनील चौहान, वरिष्ठ सलाहकार बलजीत संधू भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मकसद है कि हिमाचल के किसान की माली हालत मजबूत हो इसके लिए सरकार कृषि विभाग के जरिए और भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने जा रही है। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर काम में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस परिसर में हाईड्रोपोनिक्स तकनीक से तैयार होने वाली सब्जियों के सिलसिले में भी केंद्र की शुरुआत की तथा किसानों के प्रशिक्षण के लिए किसान प्रशिक्षण केंद्र भवन की आधारशिला रखी। इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए परियोजना की ओर से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के साथ एमओयू किया गया है। परियोजना के इस केंद्र से आने वाले दौर में हिमाचल का आम किसान भी सब्जी उत्पादन के लिए स्वस्थ और प्रमाणित पौध हासिल कर सकेगा। इसके लिए उसे न्यूनतम पैसा अदा करना होगा लेकिन यह पौध बाजार और खुले में बिकने वाली पौधों के मुकाबले में ज्यादा गुणकारी होगी।